Legend leave's her Lesson..
"न जाने क्यूँ , एक अजीब सी
घभराट हो रही हैं। .!!"
24th फरवरी , रात 1 :15 को महानायक अमिताभ बच्चन जी का ये टवीट, और ठीक 1 घंटे बाद 2:15
को पुरे देश को हिला देने वाली एक खबर, दूर परदेश से कुछ यु आती हैं की "रूप की मलिका- श्रीदेवी" अब
हमारे बिच नहीं रही..
श्रीदेवी के करुण निधन के समाचार से, समग्र फिल्म जगत में सन्नाटा छा जाता हैं.
भारत सिनेमा की जग विख्यात "चांदनी" हम सबसे दुर कही चाँद-सितारों के जहाँ में बस गयी.
लेकिन, रूप की मलिका
, अपने पीछे न जाने कितने सवालो, कुछ अन-सुलजे राज़ और रहस्यो
को हम सबके शमस्क छोड़ गयी.
श्रीदेवी जी के मृत्यु के बाद, कहीं कहानिया, कही बातें सुनने में आयी, लेकिन वो "चालबाज़" हम
सबके बिच हक़ीकत को "Mr. India" वो बना गयी.
लेकिन, धीरे-धीरे इस राज़ से परदा उथता हुवा नज़र आया, इस संदरी ने अपने जीवनकाल में
अपनी "Chandni"
बरक़रार रखने को अभी तक "29 Plastic Surgery" करवा चुकी थी और उसमे से एक विस्फल भी
हुई थी, जिनकी वो हररोज़ की न जाने कितनी दवायें ले रही थी.
इससे एक लहर मन में कुछ यु उठी -
"क्या सुंदरता ही सब कुछ हैं..?"
किसी कवि की चंद पंक्तियाँ ज़हन में आती हैं-
दिखावे की इस सुन्दर दुनिया में,
अपने मुखड़े को मैंने हरोज कुछ यु सजाया..
नाम और मान के खातिर,
में कहीं अपनी असलियत को ही, खो आया..
आज की यह दुनिया, खास कर फिल्मी जगत का यह glamour और उनकी यह चका -चौन्ध सी
छबिया, न जाने समाज को किस और डोडा रही है.
Facebook, Insta, whatsapp, की चंद
like और Comment के चक्कर में हम हमारी
"Real Image" जाने अनजाने कोसो दूर जा रहे हैं.
श्रीदेवी की मोत हम सबके लिये एक सबक कहो, सिख कहो, एक बात जरूर दर्शाती हैं-
आज भी ज़िन्दगी
"Dawayein" ओ से,
"Duwa" ओ में,
ज्यादा खुबसुरत हैं..
न जाने क्यों, हम सब आज भी दुसरो की सुंदरता के दीवाने हैं और इसी बिच कही ना कही ख़ुद को
भीतर ही भीतर जलाएं जा रहे हैं. अपनी खुद की सुंदरता को क्यों दुसरो से दर्शाते हो., क्यों तुम इस
दिखावे पे इतना इतराते हो..!?
तुम जैसे भी हो अपने आप में बहुत ही अच्छे हो,
क्योंकी वो "खुद तुम" हो..
और,
तुम्हारी जगह, तुम्हारे भीतर, तुम्हारे लिए.. कोई नहीं ले सकता..
बात मेरी यह सदैव के लिये तुम याद रखना..
"कभी जानना हो तुम कितने सुन्दर और खूबसूरत हो..!?
सुबह उठके, बिना फ्रेश हुवे.. माँ को गले से लगाकर यह पूछना
"माँ केसा लग रहा हूँ..?"
सच में, जो जवाब मिलेगा, उस में तुम्हे "तुम्हारा" जवाब जरूर मिलेगा..
R.I.P
The Legend..
Chandni..
SriDevi अम्माँ..
Comments
Post a Comment